सर्दियों की धूप
सर्दियों की धूप
कुनमुनी-सी गुनगुनी सी धूप
मेरे घर आंगन की धूप
कभी झांकती उपर नभ से
कभी घूम जाती मुंडेर पर
मेरे घर आंगन की धूप
और कभी खिल-खिल, ठिलठिलकर
अकड़ दिखाती, ढ़ीठ बनी
छा जाती तन पर-----
मेरे घर आंगन की धूप
अहा! सुनहली, कभी रूपहली
कभी लालिमा लिये हुये
पोर-पोर को कर आहलादित
मेरे घर आंगन की धूप।
प्यारी कुनमुन, शान्त मनोहर
मेरे घर आंगन की धूप।।
कुनमुनी सी गुनगुनी सी
मेरे घर आंगन की धूप।
सर्दियों की धूप
कुनमुनी-सी गुनगुनी सी धूप
मेरे घर आंगन की धूप
कभी झांकती उपर नभ से
कभी घूम जाती मुंडेर पर
मेरे घर आंगन की धूप
और कभी खिल-खिल, ठिलठिलकर
अकड़ दिखाती, ढ़ीठ बनी
छा जाती तन पर-----
मेरे घर आंगन की धूप
अहा! सुनहली, कभी रूपहली
कभी लालिमा लिये हुये
पोर-पोर को कर आहलादित
मेरे घर आंगन की धूप।
प्यारी कुनमुन, शान्त मनोहर
मेरे घर आंगन की धूप।।
कुनमुनी सी गुनगुनी सी
मेरे घर आंगन की धूप।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें